7500 करोड़ रुपए की आलीशान पार्टी जिसने
फिजूलखर्ची
के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे,
यह 3 दिन की पार्टी 1960 में ईरान के किंग शाह मोहम्मद रजा पहलवी ने की थी और जिसके लिए 1 साल पहले से तैयारीया शुरू की थी।
इस पार्टी में पूरी दुनिया के शेख, सुल्तान, किंग्स प्रेसिडेंट और प्राइम मिनिस्टर को दावत दी गई थी।
रेगिस्तान के 500 एकड़ में केमिकल डलवाकर वहाँ मौजूद सांपों को मार डाला फिर वहां 15000 पेड़ लगाए।
पेरिस से 500 एर कंडिशन्ड लग्जरी सुइट्स,दुनिया के बेहतरीन रेस्ट्रॉन्ट्स के मजेदार खाने, ड्रिन्क्स और यूरोपियन डेकोरेशन किया गया था
वो खुद तो दुनिया का अमीर तरीन इंसान था लेकिन उसकी अपनी ही कंट्री ईरान की कंडीशन कुछ अच्छी नहीं थी।
Learn more
Opening
https://merikhabar24.com/