MG Comet EV बनी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार,1.40 लाख रुपये सस्ता हुआ MG Comet EV का टॉप वेरिएंट

MG मोटर्स ने हाल में अपने 100 साल पूरे किए हैं

इस मौके पर MG मोटर्स ने अपने सभी गाड़ी के मॉडल्स की कीमत में कटौती की है.

लॉन्च के बाद से ही Comet EV की आलोचना उसकी ज्यादा कीमत के चलते हो रही थी

सबसे जरूरी बात है कि कंपनी के इस फैसले के बाद MG Comet EV अब देश में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार बन गई है

इससे पहले ये टाइटल टाटा टियागो ईवी के पास था

टियागो की एक्सशोरूम कीमत 8.29 लाख से लेकर 12.09 लाख रुपये तक है

कंपनी ने MG Comet EV की एक्सशोरूम कीमत 6.99 लाख से लेकर 8.58 लाख के बीच तय की है

कंपनी ने इस कटौती के दौर में Comet के एंट्री लेवल वेरिएंट पेस ट्रिम की कीमत में 99,000 रुपये की कटौती की है

जबकि टॉप वेरिएंट Plush ट्रिम की कीमत में 1.40 लाख रुपये की कटौती की है.