“GUJRAT RATION CARD EKYC: HOW TO LINK AADHAR WITH RATION CARD

“GUJRAT RATION CARD EKYC: HOW TO LINK AADHAR WITH RATION CARD

क्या आप भी अपने AADHAR CARD की EKYC करना चाहते हैं,आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे किस तरह से आप अपने AADHAR CARD को RATION कार्ड से लिंक कर सकते हैं।

Ration Card Ekyc: Link Your Aadhar With Ration Card

AADHAR CARD कोRATION CARD से लिंक करने के लिए सबसे पहले आप प्ले स्टोर से MY RATION ऐप डाउनलोड करें, और साथ में आधार आईडी सर्विस को भी डाउनलोड करें उसके बाद माय राशन कार्ड में आप अपनी प्रोफाइल सेट करें प्रोफाइल सेट करने के लिए आपको सबसे पहले मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करना है ओटीपी वेरीफाई करें पासवर्ड सेट करें और और आगे बढ़े।

WhatsApp Image 2024-09-23 at 9.43.03 PM (1)

उसके बाद आप होम पेज पर जाएं और प्रोफाइल में जाकर अपना RATION CARD नंबर डालें और किसी भी एक व्यक्ति का आधार नंबर के लास्ट 4  डिजिटल एंटर करें और इसको वेरीफाई करें।

WhatsApp Image 2024-09-23 at 9.43.04 PM (1)

उसके बाद 13 नंबर पर आधार ईकेवाईसी को सेलेक्ट करें और राशन कार्ड नंबर डालें जहां पर आपको राशन कार्ड में जितने भी मेंबर्स है शो हो जाएंगे और जो लोग बाकी है वह भी वहां पर आपको दिखेंगे तो जिसकी भी ई केवाईसी बाकी होगी उसको सेलेक्ट करना है और आगे बढ़ जाना है।

WhatsApp Image 2024-09-23 at 9.57.00 PM

जिस मेंबर की ईकेवाईसी करनी है उसके नंबर पर ओटीपी जाएगी ओटीपी वेरीफाई करनी है उसके बाद आपको “AADHAR आरडी सर्विस को परमिशन दे देना है उसके बाद आप जिस व्यक्ति का “EKYC करना चाहते हैं, उसका फोटो कैप्चर करना है और ध्यान रहे की आप कैमरे के सामने सही तरह से देखें और आंखों को एक बार बंद करके खोलें और पूरा सर्किल ग्रीन हो जाना चाहिए।

WhatsApp Image 2024-09-23 at 9.42.59 PM

उसके बाद प्रॉफिट पर क्लिक करें और दो दिन के अंदर आपकी ई केवाईसी कंप्लीट हो जाएगी और दोबारा आप होम पेज पर जाकर ईकेवाईसी ऑप्शन में जाकर चेक कर सकते हैं कि जिस व्यक्ति के अपने ई केवाईसी किया था वह ऐक्सेप्ट हुआ है या नहीं।

WhatsApp Image 2024-09-23 at 9.42.58 PM

इस तरह से आप आसानी के साथ अपने फैमिली मेंबर में किसी की भी ई केवाईसी आसानी से कर सकते हैं।

 

Leave a Comment

x