सिर्फ 95,800 रुपए में बने एक चमचमाती कार के मालिक।”PMV Electric EaS-E,Sirf 95,000 Rupe Main Banai Aek Chamchamati Car Ke Malik

PMV Electric EaS-E Car

पेट्रोल के दाम बढ़ने के बाद, हर एक कम्पनी  “इलेक्ट्रिक विहकल या “इलेक्ट्रिक कार की तरफ रुख कर रही है, इसी बिच PMV Electric मुंबई स्थित EV स्टार्ट अप कंपनी ने अपनी पहेली कार लॉन्च कर दी है। TATA की Nano साइज की इस EV कर का नाम PMV Electric EaS-E रखा गया है।यह कार को भारती सबसे सस्ती कार होने का भी बहुमान मिला है,

यह कार पहले “10,000 ग्राहकों को 95,800 रुपए तक मिलने की संभावना है। और उसके बाद इस कार को 4,79,000 की रेगुलर कीमत पर बेचा जाएगा।PMV Electrical (Personal Electrical Vehicle) नाम से एक बिल्कुल नया ही सेगमेंट बनाना चाहती है।

PMV Electric EaS-E price

 PMV Electric EaS-E भारत की सबसे छोटी कार ।

PMV Electric EaS-E भारत में बिकने वाली सबसे छोटी EV कार भी है, इस कार में एक ही वक्त मैं दो लोग और एक बच्चा beth सकता है। इस कार को बेशक शहरी इस्तेमाल के लिए ही बनाया गया है, क्युकी इसकी लंबाई 2915 मीमी ,चौड़ाई 1157मीमी और जबकि ग्राउंड कलियरंस 170 मीमी है। और उसका टोटल वेइट एप्रॉक्स 550Kg है।

1000 किलोमीटर चलने वाली EV कार ET7

 

PMV Electric EaS-E price & features

PMV Electric EaS-E की ड्राइविंग रेंज।

PMV Electric EaS-E को तीन वेरिएंट में लांच किया जाएगा। कंपनी बता रही है की PMV Electric EaS-E कार को एक बार चार्ज करने के बाद आप इस कार को 120 से 200km तक चला सकते है। ड्राइविंग रेंज कस्टमर के वेरिएंट चुनने पर निर्भर करेगी। इस कार को फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे लगते ह और इस कार में एडवांस फीचर भी और PMV Electric EaS-E कार के साथ 3kW AC चार्जर भी मिलेगा।

PMV Electric EaS-E के एडवांस फिचर्स।

  • इस कार के उत्पादक का कहें है की PMV Electric EaS-E kaar में आपको एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रिमोट पार्क असिस्ट,डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम,एयर कंडीशनिंग, क्रूज कंट्रोल,रिमोट कीलेस एंट्री और सीट बेल्ट जैसे कई फीचर्स मिलेंगे जो इतनी सस्ती कार के हिसाब से बहोत ज्यादा है।

भारत में Lamborghini Revuelto की कीमत क्या है ?

 

PMV Electric EaS-E price & features

PMV Electric EaS-E का इंजन पावर और स्पीड।

यह इलेक्ट्रिक कार ज्यादा से ज्यादा 13HP का पावर और 50Nm का पिक टॉर्क जनरेट कर सकती है।PMV Electric EaS-E कार सिर्फ पांच सेकंड के भीतर ही 0 से 40 Km प्रति घंटा तक की गति प्रदान करती है और इस कार की टॉप स्पीड 70Km प्रति घंटा है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।

PMV Electric EaS-E की लॉन्च के दरमियान PMV Electric के मालिक और CEO क ल्पित पटेल ने कहा था की, की हमारी ये कोशिश रहेगी, की हम कम बजट वाले लोगों को ऐसी इ विहकल दें के जो उनके लिए बेहतर हो, और इंडिया को एक ऐसे रुख की तरफ लेकर जाए जो प्रदूषण मुक्त हो, “टीम और मैं बहुत खुशकिस्मत हैं कि हमें यह मौका मिला है,

और हमने एक ऐसे उत्पाद पर काम किया जिसने न केवल इंडिया को ऊपर उठाने के लिए हमारी ये  मेहनत रंग लाई, बल्कि सेडान,SUV और हैचबैक के साथ-साथ पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल नामक भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में एक नई श्रेणी बनाने का मार्ग प्रशस्त किया। हम जल्द से जल्द PMV Electric EaS-E का प्रोडक्शन  शुरू करने के लिए कोशिश कर रहे हैं।

 PMV Electric EaS-E की प्रोडक्शन और डिलिवरी

फिलहाल PMV Electrical अपने पार्टनरों के साथ पुणे में अपना प्रोडक्शन प्लान स्थापित करने के लिए बातचीत कर रही है, उनका लक्ष्य अगले साल के जून महीने तक इस कार की डिलिवरी शुरू करना, और ग्राहकों के लिए टेस्ट ड्राइव भी इंतजाम करने का है।

PMV Electric EaS-E का मुकाबला

PMV Electric EaS-E का फिलहाल इंडियन मार्किट में कोई कोई प्रतिद्वंदी नहीं है, मगर MG Motors की Air EV के नए मॉडल से इसका मुकाबला होने की संभावना जताई जाति है।

PMV EaS E Car

PMV EaS E Full Specifications
Motor Battery Capacity :10kWh, Range : 160 km/charge
Charging AC TYPE 2
Performance and Fuel Economy Electric(Battery)Runig Cost : Rs. 0.41/KM*
Top Speed 70 Km/h
Interior Dimensions Seating Capacity 2,Doors 4
Charging AC TYPE 2
Interior LCD Digital Instrument Cluster,Frunk & Trunk Space For Daily Grocery
Variants Electric
Price Rs. 4.79 Lakh

Conslusion

इस पोस्ट से हमें पता चला के PMV Electric के मालिक और CEO क ल्पित पटेल Electric EaS-E कार लेन वाले हैं ,जिसकी फ़ाइनल प्राइस तो 4,79,000 होने वाली है, लेकिन पहले “10,000 कस्टमर को 95,800 रुपए तक मिलने की संभावना है

Leave a Comment

x