दोस्तों दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो कारों के शौकीन हैं। हो सकता है आप भी Top 5 Expensive Car In The World सर्च करके हमारी पोस्ट पे पोहंचे हो तो दोस्तों , कई कारों के शौकीन लोग कार खरीदने में ना सिर्फ लाखों बल्कि करोड़ों रुपए खर्च कर देते हैं। आज के इस वीडियो में हम दुनिया के पांच सबसे महंगी कारों के बारे में जानते है, तो चलिए चलते हैं अपने टॉपिक की तरफ, तो हम ने यहाँ इन पांच कारों लो लिस्ट किया है।
- BUGATTI DIVO
- MERCEDES BENZ MAYBACH EXLERO
- BUGATTI CENTODIECIE
- ROLLS-ROYCE SWEPTAIL
- BUGATTI LA VOITURE NOIRE
वेसे तो लोग अपनी ज़रूरत के हिसाब से नॉर्मल कार को भी यूज़ कर सकते हैं ,लेकिन जब बात आती है क्रेडिट की तो लोग अपनी बजट के हिसाब से लोग करोड़ो की कार भी खरीद सकते हैं, तो आज हम बात करने वाले हैं Top 5 Expensive Car In The World के बारे मैं, तो हम यहां आप को टॉप 5 मॉडल के प्राइस और फीचर्स के बारे मैं पूरी जानकरि देने वाले हैं।
BUGATTI DIVO
Top 5 Expensive Car In The World की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। BUGATTI DIVO एक मिड इंजिन स्पोट्स कार है, जिसे बुगाटी ऑटोमोबाइल्स द्वारा बनाया गया है। बात करें इसकी स्पीड की तो ये कार ज़ीरो से 100 किलोमीटर की स्पीड मात्र 2.4 सेकंड में तय करती है और इसकी टॉप स्पीड 380 किलोमीटर तक की है।
इंजिन की बात करें तो इसमें 8.0 लीटर वो टर्बोचार्ज डब्ल्यू 16 का इंजिन है, जो 1479 हॉर्स पावर जेनरेट करता है। बात करे इसकी कीमत के बारे में तो ये कार 5.8 मिलियन यूएस डॉलर की है। इंडियन करेन्सी के हिसाब से ₹48,20,00,000 है।
MERCEDES BENZ MAYBACH EXLERO
नंबर चार पर है MERCEDES BENZ MAYBACH EXLERO एक प्रीमियम और क्लासिक वाली कार है। इस कार में 5.9 लीटर ट्विन टर्बो चार्ज वी 12 इंजिन है जो कि 690 हॉर्स पावर जेनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 350 किलोमीटर पर तक है। इस कार की प्राइस 8 मिलियन यूएस डॉलर है। इंडियन रूपीस के हिसाब से लगभग ₹66,48,00,000 है।
BUGATTI CENTODIECIE
नंबर थ्री BUGATI CENTODIECIE कार बुगाटी ने EB110 को ट्रिब्यूट देने के लिए बनाई थी। इस कार में 8.0 लीटर QUAD TURBO W16 का इंजिन लगाया गया है, जो कि 1600 हॉर्स पावर जेनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 380 किलोमीटर पर अवर की है। बात करें इसकी कीमत के बारे में तो ये लगभग 9 मिलियन यूएस डॉलर की है। इंडियन करेन्सी के हिसाब से ₹74,80,00,000 है।
ROLLS-ROYCE SWEPTAIL
जब दुनिया के सबसे महंगी कारों की बात हो रही हो तो रोल्स रॉयस को कौन भूल सकता है? तो चार नंबर है ROLLS-ROYCE SWEPTAIL को क्लासिक और ऐडवान्स कार का मिक्सचर कहा जाता है। इस कार को बनाने में रोल्स रॉयस को लगभग 4 साल से ज्यादा लग गए थे। इसमें 6.75 लीटर B12, जिनके साथ इसमें 453 ब्रेक हॉर्स पावर की ताकत है।
इसकी टॉप स्पीड 240 किलोमीटर पर अवर की है। बात करें इसकी कीमत के बारे में तो ये कार 12 मिलियन यूएस डॉलर की है। इंडियन करेन्सी के हिसाब से ₹99,72,00,000 है।
BUGATTI LA VOITURE NOIRE
हमारे Top 5 Expensive Car In The World की लिस्ट में पहले नंबर पर है। BUGATTI LA VOITURE NOIRE है और यह दुनिया की सबसे महंगी कार BUGATTI LA VOITURE है, जिसमें काफी कस्टम वर्क्स किए गए हैं, जिसके चलते इसकी कीमत करोड़ों में पहुँच गई है और बुगाटी ने इसका सिर्फ एक ही यूनिट बनाया है। इस कार में 8.0 लीटर QUAD TURBO W16 का इंजिन लगाया है।
जो की 1500 हॉर्स पावर जनरेट करता है, यह कार 0 से 100 किलोमिटर सिर्फ 2.5 सेकंड में तय करती है। और इसकी टॉप स्पीड 420 किलोमीटर पर अवर की है। इस पूरी कार के अंदर हैंड क्राफ्टेड कार्बन का उपयोग किया गया है और अगर बात करे इसकी कीमत के बारे में तो 19 मिलियन यूएस डॉलर है जो की इंडियन रूपिस में ₹157,91,00,000
होती है।
तो दोस्तो यह थी Top 5 Expensive Car In The World तो इनमे से आपको कोन सी कार अछि लगी, हमको जरूर कॉमेंट में बताइए। और ऐसी इंफॉर्मेटिव पोस्ट के लिए आप हमें व्हाट्सप्प और टेलीग्राम पे फॉलो जरूर करें।ताकि आने वाली नै पोस्ट आप को जल्दी मिल सके।