VIVO और OPPO काफी तगड़े कॉम्पिटिटर रहे हैं, हाल हीं में वीवो ने अपने IQOO सीरीज़ मैं NEO 9 और NEO 9 PRO को चाइना मैं लॉन्च किया है, और जल्द हीं, आप को २०२४ के सुरुवात मैं इंडिया मैं भी देखने को मिल सकते हैं,और इसी के बिच OPPO भी अपने REALME सीरीज़ मैं GT Neo 6 को लाने वाला है।
आप को पता होना चाहिए के “Realme OPPO की ही एक सीरीज़ है, और OPPO ने बहुत थोड़े ही समय में “Realme सीरीज़ से सक्सेस हासिल की है,और वह अब GT Neo सीरीज़ के डिवाइस मैं, एक नये प्रोसेसर पर काम कर रहा है, और वह प्रोसेसर है Snapdragon 8 Gen 2, आप को बता दें के 8 Gen 2 प्रोसेसर काफी फ़ास्ट प्रोसेसर होता है, और इस से आप का गेमिंग स्पीड बढ़ती है, और इसी के साथ आप को मल्टी टास्किंग मैं कोई प्रॉब्लम नहीं होती, और काफी सारे काम इस प्रोसेसर आप फ़ास्ट कर सकते हो।
और न्यूज़ की माने तो कंपनी ने इस बारे मैं कोई सार्वजानिक जानकारी नहीं दी है। मगर कुछ ख़बरें लिक हो कर सामने आयी है, जिस से इसके बहोत सारे फीचर्स सामने आये है। जिसमे फोटोशूट के लिए Realme अच्छी कवालिटी का केमेरा दे रहा है। जिसमे IMX70 सेंसर देने वाला है।
Realme ने इस साल फरवरी में Realme GT 5 NEO को इंडियन मार्किट में लॉन्च किआ था। जो काफी सक्सेस डिवाइस रहा, और एक न्यूज़ से पता चला है, की इस सीरीज़ की सफलता के बाद Realme एक नई डिवाइस पर काम स्टार्ट किया है। जीका नाम है Realme GT Neo 6
तो चलिए इसके बारे मैं हम विस्तार से जानते हैं , की इस डिवाइस मैं हमें किया किया मिलने वाला है,कब तक आने वाला है और सारे स्पसिफिकेशन्स किया रहेंगे।
TOP 5 UPCOMING 5G SMARTPHONE 2024
Realme GT Neo 6 Specification
- न्यूज़ की माने तो इस Upcoming सीरीज़ में दो स्मार्ट फ़ोन लॉन्च किये जायेंगे दोनोमे एक जैसे ही प्रोसेसर मिलेंगे।
- खबरों के मुताबिक Realme GT Neo 6 में पावरफुल प्रोसेसर होगा। जिसको 2024 के शुरुआत में बाजार में लॉन्च किया जायेगा।
- जो चाइनीज़ मार्किट में लांच होने वाला एकमात्र स्मार्ट फ़ोन होगा। जो बहोत ही कम बजट में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर वाला फ़ोन होगा।
- Realme GT Neo 6 स्मार्ट फ़ोन में Sony IMX70 सेंसर दिया जायेगा जो की OmniVision OV64B के साथ आएगा।
- जिसके साथ Realme GT Neo 6 स्मार्ट फ़ोन में में 32 MP का टेलीफ़ोटो लेंस भी देगा जो की 2x Optical Zoom को सपोर्ट करेगा।
- Realme GT Neo 6 स्मार्ट फ़ोन में 64 MP पेरिस्कोप लेंस भी 3x ज़ूम के साथ आएगा
- और सेल्फी के लिए Realme GT Neo 6 स्मार्ट फ़ोन में 16MP का केमेरा भी मिलेगा।
- सम्भावना है की GT Neo 6 स्मार्ट फ़ोन में फ़ास्ट चार्जिंग के लिए 4600 mAh की बैटरी मिल रही है, जो इसको और भी वर्केबल बनाती है।
- कनेक्टिविटी की बात करे तो GT Neo 6 स्मार्ट फ़ोन में ड्यूल सिम सपोर्ट, 120 रेट का रिफ्रेश रेट साथ 6.74 इंच की स्क्रीन और यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी मिलेगा।
तो दोस्तों ये थे Realme GT Neo 6 के फीचर्स , और आप का ये सवाल ज़रूर होगा, की ये स्मार्टफोन कब लांच होगा, और इंडिया मैं कब तक आने वाला है , और इसकी प्राइस किया होने वाली है, तो दोस्तों हम आप को ये बात दें की जल्द हीं चाइना में इसके 2 वेरियंट लांच होने वाले हैं ,और इंडिया के बारे मैं Realme की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आयी है , लेकिन 2024 मार्च तक आप को ये इंडिया में ज़ज़रूर देखने को मिल सकता है।
Realme GT Neo 6
Realme GT Neo 6 | Specification |
Display | 6.78 inch, OLED Screen,144 Hz Refresh Rate Punch Hole Display |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 Chipset,3.2 GHz, Octa Core Processor |
Main Camera | 50 MP + 8 MP + 2 MP Triple Rear Camera with OIS |
SELFIE CAMERA | 32 MP Front Camera,Sony IMX 890 |
Battery | 5000 mAh Battery,100W Super Dart Charging,5W Reverse Charging |
RAM & Storege | 8 GB RAM + 256 GB Inbuilt Memory |
Price | ₹35,000 to ₹45,000 |
और ये इंडिया मैं जब भी लांच होगा और इसकी किया प्राइस होगी, तो हम आम को यहाँ पर ज़रूर खबर देंगे ,इसके लिए आप Merikhabar24 को ज़रूर फॉलो करें।