अब घर बैठे बनाए आयुष्मान कार्ड ५ स्टेप में

अब घर बैठे बनाए आयुष्मान कार्ड ५ स्टेप में।

सबसे पहले हम जानते हैं के आयुष्मान भारत योजना किया है।

आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है, जिसे 23 September, 2018 को पूरे भारत में लागू किया गया था। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। इसके अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को ५ लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जायेगा।

लेकिन अब इसी साल से है ५ लाख की जगह १० लाख का बिमा उपलब्ध कराया जायेगा। १० करोड़ बीपीएल धारक परिवार (लगभग ५० करोड़ लोग) इस योजना का प्रत्यक्ष लाभ उठा सकेगें। इसके अलावा बाकी बची आबादी को भी इस योजना के अन्तर्गत लाने की योजना है। के जिसमे वो अपने इनकम सर्टिफिकेट या PMJAY कार्ड या फिर UWIN कार्ड इसी तरह दूसरी सरकारी योजना से लोग अपना आयुष्मान कार्ड बना पाएंगे।

आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य

इसका उद्देश्य व्यक्तियों और उनके परिवारों को फ्री में लाभदायक चिकित्सा प्रदान करना है। जो लोगों को बिना किसी परेशानी के बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके | आप स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचने के लिए कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। कार्ड में आपका पूरा मेडिकल इतिहास और स्वास्थ्य रिकॉर्ड भी होता है।

अब आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लंबी लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं है।

अक्सर हमें आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कभी लाइन में खड़ा रहना पड़ता है, या फिर कहीं ना कहीं कोई समस्या आ जाती है, लेकिन आज हम आपके लिए इन पांच स्टेप से बड़ी ही आसानी से आपका आयुष्मान कार्ड बनाएं गे।

अब घर बैठे बनाए आयुष्मान कार्ड ५ स्टेप में।

आयुष्मान कार्ड ५ स्टेप :स्टेप 1

सबसे पहले हमें इस वेबसाइट https://beneficiary.nha.gov.in/ पर आ जाना है और यहां पर हम अपना मोबाइल नंबर डालेंगे, और ओटीपी सेंड करेंगे ओटीपी डालेंगे,ओटीपी वेरीफाई होने के बाद कैप्चा डालने के लिए हमें कहेगा तो कैप्चा कोड डालेंगे,लॉगिन पे क्लिक करेंगे,और आगे बढ़ जाएंगे।

अब घर बैठे बनाए आयुष्मान कार्ड ५ स्टेप में।

आयुष्मान कार्ड ५ स्टेप :स्टेप 2

और उसके बाद पहला आप्शन स्टेट का आएगा, यहा हम अपना स्टेट सिलेक्ट करेंगे, और दूसरे कॉलम में स्केम मैं PMJAY सिलेक्ट करेंगे, फिर District (जिला) सिलेक्ट करेंगे और आखिर में फैमली मेंबर आईडी सेलेक्ट करेंगे, कि जहां पर आप आधार कार्ड भी सलेक्ट कर सकते हो, हम ने यहां अपना राशन कार्ड नंबर डाला है। फिर सर्च पर क्लिक करेंगे तो यहां पर आपको 7 ऑप्शन देखने को मिलेंगे।

येभी पढ़ें : आयुष्मान योजना बेनिफिट पैकेज और ट्रीटमेंट लिस्टऔर हॉस्पटल लिस्ट।

 

 

आयुष्मान कार्ड ५ स्टेप :स्टेप 3

1) Name : नाम में आप के राशन कार्ड में जितने भी मेंबर है उन के नाम देख सकते हो।
2) Father/Spouse Name : मेंबर के साथ हस्बेंड नेम या फादर नेम।
3) Relation : रेलेशन में जो हेड है उन का किया रेलेशन है वो बताए गा।
4) Mobile No : रेशन कार्ड में अगर Mobile No लिंक है तो वो बताऐ गा।
5) eKYC : आयुष्मान कार्ड के लिए eKYC हुवा है या नहीं स्टेटस बताई गा।
6) Card Status : आयुष्मान होने के के बाद अप्रूवल मिला है या नहीं।
7 Action : में आयुष्मान कार्ड बना होगा तो यहाँ बताऐ गा,और जिसका नहीं बना है वो भी बताए गा।

तो सबसे जरूरी जो ऑप्शन है, वह आपके लिए eKYC Status है, कि यहां पर आपको यह बता देगा, कि आपका आयुष्मान कार्ड कि eKYC हुई है या नहीं, और उसके बगल में कार्ड स्टेटस में बता देगा की eKYC वेरीफाइड होने के बाद कार्ड को अप्रूवल मिला है या नहीं।

और लास्ट में Action में आप जितने भी कार्ड को अप्रूवल मिला है, यहां से डाउनलोड कर सकते हो राशन कार्ड में जितने भी नाम है, वह शो हो जाएंगे, और जिसकी eKYC बाकी है और जिसका आयुष्मान कार्ड आप बनाना चाहते हैं तो सिंपली उस पर क्लिक करें की जिसके स्टेटस में नॉट जेनरेटेड बता रहा है।

आयुष्मान कार्ड ५ स्टेप :स्टेप 4

जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे, तो एक पॉप अप खुलकर आएगा जहां पर लास्ट के आधार नंबर शो हो रहे होंगे, और वेरीफाई का ऑप्शन आएगा तो उस पर जैसी आप क्लिक करेंगे तो यहां पर आपको Authentication mode (ऑथेंटिकेशन मोड) पर क्लिक करना है, यहां पर आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे, “ओटीपी” “आईरिस” और “फिंगरप्रिंट” तो यहां पर ओटीपी सेंड पर आपको क्लिक करना है

AAYUSHMAN CARD EKYC

जैसे उस पर आप क्लिक करेंगे, तो एक और पॉप अप खुलकर आएगा, यहां पर आपको लेफ्ट साइड में यस पर क्लिक करना है, और अलोव पर क्लिक कर देना है।

अब घर बैठे बनाए आयुष्मान कार्ड ५ स्टेप में।,aayushman card new

आयुष्मान कार्ड ५ स्टेप :स्टेप 5

यहां पर आप आधार ओटीपी सेंड करेंगे, और आपके आधार नंबर पर ओटीपी जाएगा, उसके बाद वेरीफाई करना है, और आपकी डिटेल शो हो जाएगी, जहां पर आप अपना फोटो आयुष्मान  कार्ड में नया डालना चाहते हैं, उसे अपलोड करना है और उसके बाद मोबाइल नंबर लिंक करना चाहते हैं, तो मोबाइल नंबर डाल देना है, वरना आधार कार्ड में जो नंबर है वह भी लिंक हो जाएगा, और डिटेल सही तरह से चेक करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर देना है, बस 24 घंटे के अंदर या फिर दो से तीन दिन के अंदर आप कार्ड अप्रूवल हो जाएगा, और जैसे बताएं पहले इसी तरह से आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके बाद भी अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट में जरूर लिखें हम आपकी हेल्प करेंगे।

ये भी जाने : किया 31 दिसंबर से G Pay ,Phone Pe, और Paytm Upi Id बंध होने वाली है।

Leave a Comment

x