आभा कार्ड क्या है जाने 5 स्टेप में।ABHA CARD KIYA HAI JANE 5 STEP MAIN
ABHA KHABAR : आज की इस पोस्ट में बात करेंगे, आभा कार्ड (ABHA CARD) के विषय में, जी हां दोस्तों इस पोस्ट में हम अच्छे से जानेंगे कि आखिर यह आभा कार्ड (ABHA CARD) क्या होता है, इस आभा कार्ड (ABHA CARD) उपयोग कहां किया जा सकता है, तो चलिए दोस्तों जानते हैं।
आभा कार्ड (ABHA CARD) कब लांच हुआ।
यहां पर सबसे पहले तो हम आपको यह बताना चाहेंगे कि अब से ठीक 2 साल पहले,यानी कि सितंबर 2021 में हमारे भारत की सरकार यानी कि भारत सरकार ने एक योजना की शुरुआत की थी। एक मिशन की शुरुआत की थी उस मिशन का नाम था “आयुष्मान भारत योजना डिजिटल हेल्थ” मिशन, दोस्तों इस मिशन को शुरुआत करने का जो मुख्य मकसद था,
- कि हमारे देश के अंदर जितने भी भारतीय अपना इलाज करवा रहे हैं, उन सभी के डाटा को ऑनलाइन डिजिटल स्टोर किया जा सके।और उसको आसानी से एक्सेस किया जा सके।
दोस्तों इसी के साथ यहां पर हमारे देश का जो “हेल्थ मिनिस्ट्री” है, यानी कि “स्वास्थ्य मंत्रालय” उन्होंने एक कार्ड को लांच किया। और उस कार्ड का नाम था “आभा” कार्ड दोस्तों इस “आभा”ABHA कार्ड का पूरा नाम है “आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट” दोस्तों इस कार्ड को “भारतकिस मंत्रालय” ने लांच किया।
आभा कार्ड (ABHA CARD) की पहचान किया है।
यहीं पर हम आपको बताना चाहेंगे, कि इस हेल्थ कार्ड यानी कि इस आभा कार्ड (ABHA CARD) में,आपको एक 14 अंकों का यूनिक “आईडी” नंबर दिया जाता है,जिसकी मदद से उस कार्ड के अंदर मौजूद सभी जानकारी को किसी भी मेडिकल अथॉरिटी है,उसके द्वारा चेक किया जा सकता है।
- दोस्तों यह जो आभा कार्ड (ABHA CARD) कार्ड है यह बेसिकली एक नॉर्मल कार्ड की तरह है, जैसे आपका पैन कार्ड होता है इस तरह आधार कार्ड वगेरह इन सब में कार्ड बनवाने वाले की कुछ मुख्य जानकारियां होती है, जैसे उसका नाम क्या है, उसकी जन्मतिथि उसका जेंडर क्या है, उसका मोबाइल नंबर क्या है, वह कैसा दिखता है, और उसके साथ क्यूआर कोड होता है, जिसको स्कैन करके उस कार्ड की सारी “जानकारी को देखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें। आयुष्मान योजना बेनिफिट पैकेज और ट्रीटमेंट लिस्टऔर हॉस्पटल लिस्ट | Ayushman Yojna Benefit Packeges & Treatment List & Hospital List
आभा कार्ड (ABHA CARD) और क्यों बनाया गया।
अब बात आती है कि इस कार्ड को बनाने की ज़रूरत क्यों है, तो दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा। के अगर आप इलाज करवा रहे हैं, तो आज के समय में आपने एक बात को नोटिस किया होगा, कि जब भी आप कहीं अस्पताल में जाते हैं, तो आपको अपने साथ में कुछ जरूरी “कागज रखने होते हैं,
जैसे कि अगर आपने कोई चेकअप करवाया है तो उसका एक डॉक्यूमेंट होगा,आपने अगर दवाइयां पिछली बार ली थी जो हॉस्पिटल से तो उसकी एक स्लिप होगी, उसका एक पर्चा होगा आपने अपॉइंटमेंट ली है उसकी एक स्लिप होगी, तो कुछ इस तरीके से आपकी जो स्वास्थ्य संबंधी जो जानकारियां होती है, कागजों पर उनका अपने साथ में आपको रखना जरूरी होता है।
और अगर किसी भी कारण वह कागज आपसे खो जाते हैं तो फिर आपको “परेशानियों वहां पर झेलनी पड़ जाती हैं, लेकिन दोस्तों अगर आप इस आभा कार्ड (ABHA CARD) कार्ड (ABHA CARD) को अपने लिए बनवा लेते हैं, तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा,
- कि जो कागज आज आपको अपने इलाज के दौरान हर वक्त अपने साथ में रखने होते हैं,फिर वह आपको अपने साथ में नहीं रखने होंगे, क्योंकि जो काम आपका के हॉस्पिटल फाइल, मेडीकल फाइल, लेबोर्टि फाइल करती है, वही काम आपका इस कार्ड की मदद से किया जा सकेगा।
आभा कार्ड (ABHA CARD) किया होता है।
दोस्तों इस आभा कार्ड यानी कि आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट कार्ड में आपकी जितनी भी जानकारी है, यानी कि आपने कहां पर पहले इलाज कराया था, आपको क्या दिक्कत थी,आपके टेस्ट कौन-कौन से हुए उन टेस्ट में आपकी “रिपोर्ट्स वगैरह क्या है,आपको मेडिसिन अगर दी गई है कोई दवाई दी गई है,
तो वह कौन सी दवाई दी गई है,कितने समय के लिए दी गई है, यानी की मेडिकल हिस्ट्री आपकी पूरी इस कार्ड के अंदर डिजिटल यानी कि ऑनलाइन तरीके से स्टोर रहेगी, और उसका आप कहीं पर भी और किसी भी वक्त इस्तेमाल कर सकते हैं।
आभा कार्ड (ABHA CARD) को केसे यूज करें।
जब आपको उसकी जरूरत हो आपको किसी डॉक्टर को दिखाना हो तो सिर्फ आपको कार्ड दिखाना होगा जिसके जरिए आपकी पूरी “मेडिकल हिस्ट्री” वहां पर कोई भी डॉक्टर आसानी से देख सकेगा।
तो दोस्तों यह था कंप्लीटकंप्लीट कॉन्सेप्ट इस आभा कार्ड (ABHA CARD) का। और हम उम्मीद करते हैं, कि अब आपको समझ में आ गया होगा कि आखिर यह आभा कार्ड (ABHA CARD) आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट कार्ड क्या है। और इसका इस्तेमाल क्या है।
ओर केसे इस को यूज कर सकते हैं। तो दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमारे इस पोस्ट को लाइक करें और अपने दोस्तों को शेयर करें Merikhabar24.com को फोलो भी करें और सरकारी योजना से रिलेटेड पोस्ट को देखने के लिए।