हाल ही में आरबीआई ने Paytm के बैंकिंग कारोबार पर प्रतिबंध लगाने के बाद अब एक और कंपनी के गोल्ड लोन कारोबार पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। आरबीआई ने आईआईएफएल फाइनेंस को सख्त लहजे में कहा है कि वह अपने ग्राहकों को गोल्ड लोन देना तुरंत बंद कर दे।
आपको बता दें कि जब भारत के केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 31 मार्च 2023 तक IIFL की वित्तीय स्थिति की जांच की, तो उसे कंपनी के लोन टू वैल्यू रेशियो (LTV) में अनियमितताएं मिलीं, जिसके कारण RBI ने यह फैसला लिया। इतना ही नहीं आरबीआई अब आईआईएफएल के कामकाज का विशेष ऑडिट भी कराने जा रहा है।
IIFL का लोन कारोबार 77,444 करोड़ रुपये का बताया जाता है और इसमें सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें 32 फीसदी हिस्सा सिर्फ गोल्ड लोन का है. गोल्ड लोन कारोबार में यह देश की शीर्ष एनबीएफसी में शुमार है। आईआईएफएल का गोल्ड लोन पोर्टफोलियो भी 24,692 करोड़ रुपये का है। आरबीआई की इस कार्रवाई पर कंपनी के एमडी निर्मल जैन (IIFL MD निर्मल जैन) ने आज अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आरबीआई ने कंपनी के गोल्ड लोन कारोबार पर ऑपरेशनल मुद्दों के कारण कार्रवाई की है, न कि गवर्नेंस या नैतिक समस्याओं के कारण बैन के बाद IIFL के शेयर गिरे
आरबीआई की इस कार्रवाई के बाद आईआईएफएल के शेयर औंधे मुंह गिर गए. ऐसा ही कुछ था जब पिछले महीने 1 फरवरी को आरबीआई के पेटीएम पर प्रतिबंध लगाने के आदेश के बाद पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशन के शेयरों की कीमतें गिर गईं। शेयर बाजार खुलने के बाद से ही आईआईएफएल के शेयर में गिरावट शुरू हो गई और कंपनी के शेयरों में लोअर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर 19.99 फीसदी गिरकर 477.75 रुपये के स्तर पर आ गए हैं.