किया आप जानते हैं, बोतल को हिंदी में क्या कहते हैं?

हम बोतल शब्द का प्रयोग करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि बोतल शब्द हिंदी का शब्द नहीं है। तो फिर बोतल को हिंदी में क्या कहते हैं? यही सवाल सोशल मीडिया पर पूछा गया. आइए जानते हैं बोतल का सही नाम हिंदी में क्या है?

इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Quora पर अरविंद व्यास नाम के शख्स ने बताया है. उन्होंने लिखा, बोतल शब्द पुर्तगाली भाषा बोटेल्हो से आया है। यह चौदहवीं शताब्दी से प्रयोग में आया। कांच की तरह बोतल का चलन यूरोपीय सभ्यता के समय से ही शुरू हुआ माना जाता है। कांच की तरह बोतल भी कांच की बनी होती है।

बोतल शब्द ग्रीक शब्द बोटिस के लैटिन रूप बोटिस से लिया गया है। दोनों शब्दों का अर्थ पात्र माना गया है। भारत में बोतल शब्द बटकी यानी कटोरा के समान है। अंग्रेजी शब्द बोतल भी इसी बटकी शब्द से बना है। इसे हिंदी में बोतल भी कहा जाता है. क्योंकि इस शब्द को हूबहू अपनाया गया है.

ट्रेन में सीटिंग को लेकर हल्द्वानी में मारपीट, जूते-चप्पल और बेल्ट का हुआ इस्तेमाल, वीडियो वायरल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top