इज़राइल: फायरिंग मैं हुए 112 लोगों की मौत, भूखे लोगों को बनाया निशाना

इज़राइल और हमास के बीते कही महीनों से लड़ाई जारी है, और इसी लड़ाई मैं 30,000 से जियादा लोग मारे गए हैं। जिनमे 21,000 मैं महिलाऐं और बच्चे है। और एक बुरी खबर इज़राइल की तरसफ से आयी है , जिसमें राहत सामग्री का इंतज़ार कररहे लोगों पर इज़राइली सेनिको ने अंधा धुंध फायरिंग से फलीस्तीनी लोगों को निशाना बनाया है ,जिसमें 112 फलीस्तीनी बे कसूर लोगों की मौत हुई है , और 775 से जियादा लोग घायल हुए हैं। 

फिलिस्तीन स्वास्थ्य मंत्रालय ने अंतरष्ट्रीय समुदाय से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है,फलीस्तीनी प्रशाशन ने इसको बर्बर नर संघार बताया है। वही इज़राइल का कहना है की राहत सामग्री से भरे तर्कों से कुचल कर इन लोगों की मौत हुई है।

इसराइल ने X पर ट्वीट करके यह बताया है की इजिप्त से आ रहे राहत सामग्री ट्रक को लोगों ने लूटने की कोशिश की और इसमें ट्रक ड्राइवर ने अपनी जान बचाने के लिए ट्रक को इधर-उधर चलाया जिससे यह हादसा बना है,और आपको यह बता दे कि अमेरिका और स्वास्थ्य मंत्रालय ने तत्कालीन इस युद्ध को रोकने की मांग की है और हो सकता है की यह शीश फायर सोमवार से लागू होगा।

लेकिनवहीं फलिस्तीनी नागरिकों का कहना है कि इजरायल बेगुनाह लोगों को निशाना बना रहा है और यह इसराइल सैनिकों को की हरकत है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top