वैसे तो इंडिया के अंदर बहुत सारी कार्स देखने को मिलेगी, लेकिन 2020 के बाद से जो पेट्रोल के दाम बढ़े हैं, उसको देखते हुए हर कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर या इलेक्ट्रिक बाइक या इलेक्ट्रिक कार ला रही है, के इन इलेक्ट्रिक व्हीकल के जरिए हमारे पैसे भी बचते हैं, और पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचता तो फाइनली महिंद्रा कंपनी अपनी Mahindra Electric Thar लाने वाली है,
जल्दी ही भारतीय बाजार में महिंद्रा कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक महिंद्रा थार लॉन्च करने वाली है, अपकमिंग इस इलेक्ट्रिक महिंद्रा थार में आपको एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, जो काफी हटके होंगे, और आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक महिंद्रा थार के नए वर्जन में आपको पुरानी वाली थार से नया कुछ देखने को मिल सकता है।
वैसे तो थार का नाम सुनते ही लोग चोक जाते हैं, क्योंकि महिंद्रा ने अपनी इस थार को लॉन्च करके बहुत ही कम वक्त में ऑटोमोबाइल में अपनी जगह बना ली है, अगर आप भी थार के दीवाने हैं तो हम आप को इस पोस्ट में महिंद्रा की इलेक्ट्रिक थार के बारे में जानकारी देने वाले हैं, की जिसमें आपको एडवांस फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस, और नई डिजाइन के बारे में चर्चा करेंगे।

महिंद्रा इलेक्ट्रिक थार के कुछ खास बातें।

महिंद्रा इलेक्ट्रिक थार के कुछ खास बातें।
2776 मिली मीटर से 2976 मिली के बीच बिल्वेश के साथ आएगी। साथी ही इसके ग्राउंड क्लीयरेंस 300 मिली मीटर होगी। महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कर में बैटरी की क्षमता बहुत ज्यादा रखी गई है कि जिससे आपको अधिक रेंज मिलने वाली है इतना ही नहीं इसके इलेक्ट्रिक कांसेप्ट को मार्केट में भी बता दिया गया है,
महिंद्रा इलेक्ट्रिक थार के फिचर्स किया है ?
महिंद्रा ने अपनी इस इलेक्ट कर को लॉन्च करने से पहले इसके फीचर्स के बारे में बता दिया है, न्यूज़ की माने तो इसके अंदर आपको 80 kWh बैटरी पैक मिलने वाला है, और 450 रेंज के साथ यह लॉन्च होने वाली है,इसकी पूरी डिटेल्स के बारे में कंपनी ने अभी तक खुल कर नहीं बताया है आखिरकार इसके एडवांस फीचर्स और उसकी Price के और लॉन्च डेट के बारे में बताना चाहता हूं,
XIAOMI की पहली ELECTRIC CAR होश उड़ा देगी आपके
महिंद्रा इलेक्ट्रिक थार कब आएगी ?
न्यूज की। माने तो 2025 तक यह मार्केट में आने वाली है, महिंद्रा एक एसयूवी कार है, जिसका परीक्षण अफ्रीका के एक इवेंट में आवेदन किया गया था। जिसमें बताया के,जल्द ही महिंद्र इलेक्ट्रिक थार मार्केट में आने वाली है। एसयूवी के डिजाइन का पेटेंट 12 अगस्त 2023 को निर्धारित किया गया था।
महिंद्रा इलेक्ट्रिक थार कीमत किया होगी ?
वैसे तो थार की प्राइस 10.98 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की क़ीमत Rs. 16.94 लाख (avg. ex-showroom) तक जाती है। लेकिन महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कर की प्राइस की बात करें तो इसकी कीमत 20 से 25 लाख में मार्केट में आने वाली है, इतना ही नहीं लांच होने के कुछ ही दिन पहले आपसे ही वहां पर ऑनलाइन या फिर ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से आप इस महिंद्र इलेक्ट्रिक तर को बुकिंग करा सकते हो।
Mahindra Electric Thar
Mahindra Electric Thar | Specification |
Body Type | SUV |
Engine and Transmission | Transmission Type ,Automatic |
Fuel & Performance | Fuel Type, Electric |
Charging | Fast Charging, No |
Dimensions & Capacity | Wheel Base (mm),2775-2975 |
Price | 25 Lakh *Estimated Price |
महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक थार अगर जैसे ही लॉन्च होती है तो आपको हमारी इस वेबसाइट से इन्फॉर्म कर दिया जाएगा की जिसके लिंक आपको यहां पर मिल जाएगी।
हमारी यह पोस्ट अगर आपको अच्छी लगी हो तो हमारी इस वेबसाइट Merikhabar24 को फॉलो जरूर करें ऑटोमोबाइल से रिलेटेड इनफॉरमेशन के लिए।
Nice bro