अब India के साथ Nepal में भी चलेगा UPI, RBI ने किया एलान

UPI अब पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो रहा है. अब पड़ोसी देश नेपाल में भी चलेगा यूपीआई. जिसे लेकर गुरुवार को दोनों देशों के केंद्रीय बैंकों के बीच सहमति बनी है. जिसके बाद भारत का UPI और नेपाल का NPI एक साथ काम करेंगे. UPI और NPI के लिंक होने से अब आसानी से सीमा पार पैसा भेजा जा सकता है।


इससे फंड भी जल्दी ट्रांसफर हो जाएगा और लागत भी पहले से कम होगी. आरबीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक और नेपाल राष्ट्र बैंक वित्तीय कनेक्टिविटी बढ़ाएंगे और दोनों देशों के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत करेंगे।

भारतीय RBI की ओर से आगे कहा गया कि इस समझौते के बाद UPI और NPI के बीच एक जरूरी व्यवस्था स्थापित हो जाएगी. जिसके बाद कुछ ही दिनों में UPI को आधिकारिक तौर पर नेपाल में लॉन्च कर दिया जाएगा. UPI को जनवरी में फ्रांस में लॉन्च किया गया था। इसके साथ ही भारतीय पर्यटक अब पेरिस के मशहूर एफिल टावर के लिए भी आसानी से टिकट खरीद सकेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top