प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना।गर्भवती महिला को मिलेंगे 5000 रुपे,Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana
महिलाओं के जीवन का सबसे खास पल उसे वक्त होता है, जब वह “गर्भवती होती है, और अपनी पहली “संतान को जन्म देती है, लेकिन प्रैक्टिकल देखा जाए, तो सबसे मुश्किल दौड़ भी यही होता है, जब कोई महिला पहली बार “गर्भधारण” करती है, इस दौरान महिला के शरीर को आराम के साथ ही “पौष्टिक खाना “चिकित्सीय सलाह आदि की ज़रूरतें होती है, ऐसे में भारत सरकार की तरफ से “गर्भवती महिलाओं को पहले “प्रसव” के दौरान कुछ आर्थिक मदद दी जाती है।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का उद्देश्य किया है।Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana
केंद्र सरकार की इस योजना का नाम “प्रधानमंत्री मतुत्त्व वंदना योजना” है, जिसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं या फिर पहले प्रसव के बाद महिलाओं को आर्थिक राहत पहुंचाना है, इस स्कीम से बच्चों के जन्म लेने के बाद जरूरी चीजों की पूर्ति करने में “गरीब और “दिहाड़ी मजदूरी” करने वाली महिलाओं को खास करके लाभ मिलता है, इसका लाभ बिहार सहित देश के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में मिलता है।
अच्छी बात तो यह है, कि 5000 पाने के लिए महिलाओं को ज्यादा कुछ करना भी नहीं पड़ेगा। जबकि सिर्फ नजदीकी आंगनबाड़ी” केंद्र में कुछ जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी जमा करनी होगी, इसके बाद पहले प्रसव वाली महिला का रजिस्ट्रेशन कर लिया जाएगा। इस प्रक्रिया के बाद तीन किस्तों में “₹5000” रुपे मिल जाएंगे। अगर आपके घर में भी कोई महिलापहली बार बच्चों को जन्म देने जा रही है तो इस योजना का लाभ उन्हें दिलाया जा सकता है।
आयुष्मान योजना बेनिफिट पैकेज और ट्रीटमेंट लिस्टऔर हॉस्पिटल लिस्ट
Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना कब शुरू हुई।
तो चलिए आपको सारी प्रक्रिया व इससे जुड़ी तमाम अन्य बातों को विस्तार से बताते हैं, बिहार और अन्य राज्य के जितने भी आंगनबाड़ी केंद्र है वहां इस योजना का लाभ मिलता है, केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री वंदना योजना की शुरुआत साल 2017 में हुई थी। इसका कार्यान्वयन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के द्वारा किया जाता है, जबकि हर राज्य के समाज कल्याण विभाग का यह काम होता है, कि राज्य में इस योजना को लोगों तक पहुंचाया जाए।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए किया डॉक्यूमेंट जरूरी है।
लाभार्थी महिला को पास के सरकारी अस्पताल में गर्भधारण करने के साथी मदर एंड चाइल्ड प्रोटेक्शन यानी कि M.C.P कार्ड बनवाना होगा। जिससे पता चल सकेगा कि महिला का गर्भ किस दिन शुरू हुआ।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में कितनी सहाय मिलेगी।Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana
योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने पर ₹5000 मिलते हैं, यह रुपए तीन किस्तों में सीधे बैंक अकाउंट में भेजे जाते हैं, पहले किस्त में ₹1000 मिलते हैं जो गर्भधारण करने के 150 दिनों के अंदर नजदीकी आंगनबाड़ी से या फिर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने पर मिलते हैं, दूसरे किस्त में ₹2000 मिलते हैं जो गर्भावस्था के 6 महीने पूरे होने और प्रसूति पूर्व चेकअप यानी की A.M.C चेकअप होने के बाद मिलते हैं, वहीं तीसरी और आखिरी किस्त में बाकी के बच्चे ₹2000 रुपे मिल जाते हैं जो कि बच्चों के जन्म लेने उसका बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने और B.C.G|OPV|DPT हेपेटाइटिस टीको के पहले डोज लगने के बाद ही मिलते हैं।
अब घर बैठे बनाए आयुष्मान कार्ड ५ स्टेप में।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तीनों किस्त केसे मिलेगी।Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana
- योजना के पात्र महिलाएं प्रथम किस्त के आवेदन के लिए आधार कार्ड बैंक खाता पासबुक और M.C.P कार्ड की फोटो कॉपी के साथ अपने पास के आंगनबाड़ी केंद्र में जा सकती हैं। जहां एक आवेदन फॉर्म भरकर उनका रजिस्ट्रेशन कर लिया जाएगा।
- दूसरी किस्त के लिए लाभुक महिला को प्रसूति पूर्व चेकअप का पेपर दिखाना होगा जिसके बाद उन्हें राशि मिल जाएगी।
- इसके बाद तीसरी किस्त के रुपए पानी के लिए बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र और पहले चक्र के टीका लगवाने के प्रमाण के साथ नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या फिर परियोजना कार्यालय में जाना होगा और इसके बाद तीसरी किस्त भी आप के बैंक अकाउंट में आजाए गी।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ किसे मिलेगा।
इस योजना का लाभ यूं तो वैसी महिलाओं को मिलता है जिसका पहला प्रसव होने वाला है या फिर हो चुका है, यानी कि गर्भवती और स्तनपान करने वाली महिलाएं ही इसके लाभूक होती है,इस योजना का लाभ 19 साल की उम्र या उसके बाद की उम्र की महिलाओं को ही मिलता है जो पहली बार गर्भवती हुई है।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ किसे नहीं मिलेगा।
हालांकि जो महिलाएं राज्य या केंद्र सरकार या फिर सार्वजनिक उपक्रम में नियमित रूप से रोजगार कर रही हे या फिर इसी तरह की किसी योजना का लाभ ले रही है तो उन्हें या लाभ नहीं मिलता है।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ नहीं मिला हे तो किया करें।Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana
साथ हीं बता दे कि बिहार सरकार की तरफ से जानकारी दी गई है कि जिन आवेदक के पहले बच्चे की उम्र 15 महीने से कम है, और उन्होंने अभी तक इस योजना का लाभ नहीं लिया है, तो वह आंगनबाड़ी केंद्र जाकर तीनों किस्तों के लिए आवेदन कर सकते हैं,
इसके लिए उन्हें आधार कार्ड,बैंक पासबुक, और M.C.P कार्ड, की फोटो कॉपी लेकर जाना होगा, जिसके बाद उन्हें ₹5000 रुपे मिल जाएंगे, यह रुपए गर्भवती महिलाओं और बच्चे के जन्म लेने के बाद उनके पोर्शन के लिए दिए जाते हैं,और सीधे महिला के बैंक अकाउंट में ही भेजे जाते हैं,
तो आज के इस पोस्ट से आप जान चुके होंगे की “प्रधानमंत्री मतुत्त्व वंदना योजना” किया है, ओर इस के बेनिफिट किया है, ओर इसका लाभ केसे ले सकते है, और ऐसी सरकारी योजना पोस्ट के लिए हमें फॉलो जरूर करें।