आपको बता दें कि गुरुवार को Vadodara के हरणी झील में नाव पलटने से 14 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है, नाव के अंदर स्कूल के 27 छात्र सवार थे, लेकिन इसी बिच महिसागर में आज 2 छात्र सुजलाम सुफलाम नहर में डूबजाने से मौत हुई है.
इस से पहले हम जानते हैं के वडोदरा मैं जो हादसा हुआ इसकी वजह किया है और कितने लोग मारे गए, किस की गलती से ये हादसा हुआ,और सरकार की तरफ से उन्हे किया सहाय दी गई
- PMO की तरफ से मृतक को के परिवार को सर्कार की तरफ से सहाय की घोषणा।
- सरकार की तरफ से भी सहायता राशि का ऐलान
- गुजरात सरकार की तरफ से भी सहायता राशि का ऐलान
कुल 14 लोगों की हुई मोत
हरणी झील में कुल 14 लोगो की मोत हुई है, इन14 मृतक में से दो टीचर और 12 बच्चों की मौत कंफर्म की गई है, और गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने इसकी सटीक जानकारी दी है।
हरणी झील डूबने की वजह
डूबने की वजह यह बताई जा रही है, की जिसमें ठेकेदार की गलती है की बोर्ड में क्षमता से ज्यादा बच्चे बैठे थे और वह भी बगैर लाइफ जैकेट के तो सरकार ने ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, जरूर से ज्यादा लोगों को बिठाने की वजह से नाव पलट गई और सारे बच्चे और टीचर हरदोई जिले में डूबने की वजह से मारे गए
PMO की तरफ से मृतक को के परिवार को सर्कार की तरफ से सहाय की घोषणा।
PMO की तरफ से मृतक को के परिजनों को ₹200000 दिए जाने वाले हैं,और इसके अलावा जो लोग इस हादसे में घायल हुए उनको ₹50000 सरकार की तरफ से दिए जाएंगे।
गुजरात सरकार की तरफ से भी सहायता राशि का ऐलान
और गुजरात सरकार की तरफ से भी सहायता राशि का ऐलान किया गया है, गुजरात सरकार ने मुक्तकों के परिजनों को चार लाख और घायलों को ₹50000 सहाय देने की घोषणा की है
सुजलाम सुफलाम नहर मैं 2 बचे डूबने की वजह से हुई मौत।
अब आते हैं महिसागर के हादसे की तरफ बता दें के आज 2 छात्र सुजलाम सुफलाम नहर में डूबने की वजह से मौत हुई है. छात्र वडगाम प्राइमरी स्कूल में पढ़ रहे थे, स्कूल से छुट्टी के बाद घर जाते समय यह घटना घटी। जानकारी के मुताबिक, छात्र माकन के मुवाड़ा गांव के बताए जा रहे हैं। ये छात्र वडगाम प्राइमरी स्कूल में पढ़ रहे थे. स्कूल से पढ़ाई कर घर जाते समय यह घटना घटी. नहर में डूब रहे दोनों बच्चों को बाहर निकालने के लिए स्थानीय तैराकों को बुलाया गया और पुलिस मौके पर पहुंची.
- बच्चों को बचाने के लिए तैराकों को बुलाया गया
- नहर में डूबे दोनों बच्चों को बाहर निकालने के लिए स्थानीय तैराकों को बुलाया गया और बकोरे पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच की।
प्राप्त विवरण के अनुसार महिसागर के सुजलाम सुफलाम नहर में 2 छात्रों के डूबने से स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है. घटना खानपुर के वडगाम के पास की बताई गई है। पता चला है कि ये बच्चे वडगाम प्राइमरी स्कूल के छात्र हैं. इसके माकन के मुवाडा गांव का होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने इन बच्चों को बचाने के लिए तैराकों को बुलाया. पूरी घटना की सूचना बकोरे पुलिस को दी गई और पुलिस का काफिला मौके पर पहुंचा.
तो दोस्तो कैसी लगी हमारी यह पोस्ट हमको जरूर कॉमेंट में बताइए। और ऐसी इंफॉर्मेटिव पोस्ट के लिए आप हमें व्हाट्सप्प और टेलीग्राम पे फॉलो जरूर करें।ताकि आने वाली नै पोस्ट आप को जल्दी मिल सके।