भारत में 1 जून से ऑडी मॉडल महंगे हो जाएंगे
Audi Car Price
भारत में ऑडी कारों की कीमतों पर नजर डालें तो
सबसे सस्ते A4 मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 45.34 लाख रुपये है,
जबकि इसके सबसे महंगे RS Q8 मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 2.22 करोड़ रुपये है।
कारों की कीमतों में इजाफे को लेकर ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा कि
"बढ़ती इनपुट कॉस्ट के चलते हमने 1 जून 2024 से कारों की कीमतों में इजाफा का फैसला किया है.
कीमतों को बढ़ाने के पीछे का मकसद कंपनी और डीलर्स पार्टनर की भारत में
कीमतों को बढ़ाने के पीछे का मकसद कंपनी और डीलर्स पार्टनर की भारत में स्थाई ग्रोथ है
इनपुट कॉस्ट में इजाफे का कम से कम हिस्सा हमने ग्राहकों के ऊपर डाला है."
बीते कारोबारी साल में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया था
इस दौरान कंपनी ने 7027 यूनिट भारत में बेची थीं.
Learn more