चीन की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी BYD

अपनी एक और कार को लॉन्च करने के लिए तैयार है

ये कार भारत में कंपनी का तीसरा प्रोडक्ट है

इस कार का नाम सील सेडान है

खबर के मुताबिक मार्च 2024 के बाद कार की बिक्री ग्राहकों के लिए शुरू हो जाएगी

कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में ये कार 700 किमी तक चलेगी

इससे कार महज 3.8 सेकंड के 0-100kph की स्पीड तक पहुंच सकती है

BYD ऑटो ने पिछले साल की अंतिम तिमाही में 5,26,409 ईवी कार बेची हैं

चीनी कार निर्माता ने साल में करीब 16 लाखईवी कार बेचीं है