5G सर्विस (5G Service) की शुरुआत हुए काफी समय हो गया है

अब 5G सर्विस देश के लगभग सभी जिलों में उपलब्ध है

आप ये जानकर हैरान होंगे कि आज के समय में कितने लोग 5जी का इस्तेमाल कर रहे हैं

टेलीकॉम कंपनियों ने 14 महीने के अंदर 4,20,000 साइट लगाई हैं

अभी देश के 742 शहरों में 5G सर्विस (5G Service) मिल रही है.

मालूम हो कि देश में 5G सेवा 1 अक्टूबर 2022 से शुरू हुई थी 

और कंपनियां हर महीने एक करोड़ से ज्यादा 5G ग्राहक जोड़ रही हैं.

टेलीकॉम कंपनियों ने दुनिया का सबसे तेज 5जी रोल आउट करते हुए 13 करोड़ ग्राहक बना लिए हैं.