कार खरीदना हर किसी का सपना होता है

कई लोग लंबे समय तक बचत करने के बाद अपनी मनपसंद कार खरीदते हैं

हालांकि, कई लोग कार तो खरीद लेते हैं, लेकिन उसकी मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं देते

अगर कार की मेंटेनेंस समय पर और सही तरीके से न हो तो कम समय में ही कई तरह की गड़बड़ियां सामने आने लगती हैं

तो अगर यह 5 गलतियों को दोहराते रहे, तो कबाड़ में बेचनी पड़ जाएगी नई कार

गाड़ी के साथ मिलने वाले यूजर मैनुअल में बेहद खास जानकारियां होती हैं. यह मैनुअल कंपनी इसलिए देती है ताकि ग्राहक कार के कुछ जरूरी फंक्शन को समझ सके

1. यूजर मैनुअल को जरूर पढ़ें

कई बार लोग समय पर इंजन ऑयल और फिल्टर नहीं बदलवाते. ऐसा करने पर इंजन के सीज होने का खतरा बढ़ जाता है

2. कम इंजन ऑयल में ड्राइव करना

अगर आपको कार की रेगुलर मेंटेनेंस या सर्विस इंटरवल को टालने की आदत है तो ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है. कार ठीक तरह से चलती रहे इसके लिए सही समय पर मेंटेनेंस जरूरी है.

3. रेगुलर मेंटेनेंस को स्किप करना

अगर आप कार के अंदर या बाहर गंदगी पर ध्यान नहीं देते हैं, तो आपकी कार जल्दी खराब होने लगती है. कार अगर ज्यादा समय तक गंदी रहती है तो उसका पेंट खराब होने लगता है.

4. गंदगी पर ध्यान न देना 

कई लोग कार में ढेर सारा सामान लेकर आना जाना करते हैं. भले ही इससे आपका काम थोड़ा आसान हो जाए लेकिन ऐसा करने से कार के इंजन पर बूरा असर पड़ता है और उसकी लाइफ कम हो जाती है.

5. ओवर लोडिंग

EV CAR की जानकारी के लिए हमारी स्टोरीज़ को जरूर देखें।