अब WhatsApp पर भी बुक कर सकते हैं फ्लाइट टिकट, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
भारत में यात्रियों के लिए फ्लाइट टिकट बुक (Flight Ticket Booking) करना अब और भी आसान हो गया है.
भारत की लीडिंग एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) ने 6Eskai लॉन्च किया है
यह WhatsApp पर एक AI-इनेबल चैटबॉट है,
जो यात्रियों को एक इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लिकेशन पर
सीधे फ्लाइट टिकट बुक करने का फीचर देता है.
यह फीचर Google की Riafy टेक्नोलॉजी के साथ साझेदारी में डेवलप की गई है
यह एक पॉकेट डिजिटल ट्रैवल एजेंट के रूप में काम करता है.
इसके जरिए फ्लाइट टिकट बुकिंग और चेक-इन जैसी कई सर्विसेज उपलब्ध होंगी
यह बोर्डिंग पास से संबंधित सवालों के साथ-साथ
यात्रा या उड़ान से संबंधित रैंडम सवालों के जवाब भी देता है.
हमारी पोस्ट से जाने कैसे WhatsApp टिकिट बुक करें
Learn more