यह इंसान USA गवर्नमेंट को भी उंगलियों पर नचा सकता है,

Larry Fink नाम का ये बंदा आज दुनिया की सबसे पॉवरफुल कंपनी Blackrock का मालिक है।

ये कंपनी अलग अलग लोगों के 10 ट्रिलियन डॉलर के Assets मैनेज करती है।

इतने पैसे से टेस्ला ऐमज़ॉन गूगल, ऐप्पल और माइक्रोसॉफ्ट को खरीदने के बाद भी 3.7 ट्रिलियन डॉलर्स रह जाएंगे।

आप इससे अंदाजा लगाओ  के भारत की GDP 3 ट्रिलियन डॉलर है।

अगर आप रोज 10 प्रोडक्ट्स यूज़ करते हो तो उसमें से 7 प्रोडक्ट्स में ब्लैक रॉक ने इन्वेस्ट किया हुआ है।

यहाँ तक कि ब्लैक रॉक ने ऑलरेडी इन सारी कंपनीस के साथ साथ हर बड़ी कंपनी के शेर भी खरीदे हुए है।