आज बात दुनिया की सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक कार की

जिसको RIMAC ने पेश किया है। 

इस इलेक्ट्रिक स्पॉट कार का नाम है NEVERA 

कंपनी ने इसके अंदर 120 किलो वाट का बैट्री पैक दिया है

कंपनी का दावा है कि यह कार सिर्फ 10 सेकंड में 0 से 300 kMh  की रफ्तार पकड़ सकती है।

इसकी टॉप स्पीड 412 किलोमीटर प्रति घंटा है

इस कार की कीमत 17 करोड़ 48 लाख रुपए बताई जा रही है

वैसे आपको बता दें, की फास्टेस्ट पैट्रोल कार्ड के मुकाबले इसकी टॉप स्पीड कम है

क्यूंकि यह रिकॉर्ड Bugatti Chiron के नाम है।

यह कार की टॉप स्पीड 489kMh है

और ऐसी स्टोरीस के लिए हमें फॉलो करें।