सर्दी के मौसम में ठंड से बचने के लिए कई तरह के उपाय करते है।
वही अब घर में जल रही गैस की भट्टी जानलेवा साबित हो गई।
नोएडा के छीजरासी में दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई।
यहां एक परिवार घर में हीटर जलाकर सो रहा था।
इस दौरान शंभू और उनके तीन माह के बच्चे की मौत हो गई।
गुरूवार की रात काे गैस की भट्टी जलाकर वह साे गया।
बाद में भट्टी की गैस से शंभू और उसके तीन महीने के बेटे की माैत हाे गई
जबकि उसकी पत्नी एसजेएम हॉस्पिटल छिजारसी में जिंदगी और माैत के बीच में संघर्ष कर रही है।
Learn more
भट्टी की गैस के कारण सभी का दम घुट गया।
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई की।
Learn more