आप लोग कुछ दिनों से यह खबर देख और सुन रहे होंगे, की “Paytm के साथ कुछ गडबड हुई आर बी आई ने कुछ कर दिया। हम आपको ये खबर समझाएंगे। आसान तरीके से आप में से बहुत सारे लोगों के फ़ोन में Paytm इन्स्टॉल होगा। इसी Paytm को बहुत बड़ा झटका लगाया है और ये झटका दिया है रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने आर बी आई ने Paytm Payments Bank पर क्रेडिट ट्रांसक्शन और किसी भी तरह के डेपॉज़िट लेने की रोक लगा दी है। ऐसे में 29 फरवरी के बाद पेटियम और बैंकिंग सेवाएं नहीं दे पाएगा। आरबीआई ने कहा है कि नियम ना मानने के वजह से ऐसा निर्णय लिया गया है।
RBI ने यह एक्शन क्यों लिया ?
11 मार्च 2022 के दिन आर बी आई ने पेटियम को एक नोटिस इश्यू किया। कहा कि आप Paytm Payments Bank में नए ग्राहक नहीं जोड़ेंगे। आपको आई टी ऑडिट करवाना पड़ेगा अपने सिस्टम से और उसके बाद ही जांच पूरी होने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। अब चुकी Paytm पेमेंट बैंक भी है और पेमेंट गेटवे भी है तो आर बी आई के नियम मानने पड़ेंगे। आर बी आई के कहने के अनुसार Paytm के ऑडिट पूरी हुई, ऑडिट रिपोर्ट गई आर बी आई के पास फिर आर बी आई ने इस ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने ये नोटिस इश्यू किया है।
उस रिपोर्ट में कहा कि इस ऑडिट रिपोर्ट में ये पता चला कि Paytm का जो पेमेंट्स बैंक है, वो कई सारे खामियों से भरा हुआ है और ये पेमेंट बैंक्स नॉन कंप्लायन्सेस कर रहा है यानी नियमों की अवहेलना कर रहा है। देश की अवहेलना कर रहा है अब इसके बाद आर बी आई ने साल 1949 के बैंकिंग रेगुलेशन अक्ट के सेक्शन 35A का इस्तेमाल किया। ये सेक्शन कहता है की आर बी आई बैंकरों को निर्देश जारी कर सकता है और कहा की Paytm पेमेंट्स बैंक को ये अगले कुछ आदेश मानने होंगे।
क्या है RBI के Paytm Payments Bank को आदेश ?
- -29 फरवरी 2024 के बाद Paytm पेमेंट्स बैंक में किसी भी तरीके की राशि नहीं जमा की जा सकेगी.
- -साथ ही Paytm पेमेंट्स बैंक के जरिए वॉलेट, प्रीपेड सेवाओं, बैंक खातों, फास्टैग, और दूसरी सेवाओं में पैसा नहीं डाला जा सकेगा.
- – अगर कैशबैक, ब्याज और कुछ पैसे वापस आने वाले हैं, तो वो पैसे 29 फरवरी के बाद भी वापस आ सकेंगे और उन्हें ग्राहक निकाल सकेंगे.
- – 29 फरवरी के बाद paytm चलाने वाली कंपनियों One97 Communications Ltd और Paytm Payments Services Ltd के नोडल अकाउंट बंद कर दिए जाएंगे.
- – सारे नोडल अकाउंट को सेटल करने का काम 15 मार्च तक पूरा कर लिया जाए.
इस खबर के आने के साथ ही सोशल मीडिया पे ये दावे सामने आ गए कि Paytm अब काम नहीं करेंगा पूरा पेटियम लेकिन हम यहाँ पे साफ करना चाहेंगे कि ये सारे दावे और सारे नियम जो हैं Paytm Payment Banks को लेकर हैं। अगर आपने Paytm पेमेंट्स बैंक में पैसा रखा है, उसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इन नियमों को ध्यान से समझने की जरूरत है और सावधान रहने की जरूरत है। कई लोग बिसिनेसेस के लिए पेटियम पेमेंट्स बैंक का इस्तेमाल करते हैं, उनके सामने दुकानों पर बक्सा होता है जहाँ पर पेमेंट करते हैं और पेमेंट उनके पेटियम पेमेंट बैंक में जाता है जहाँ से वो विथड्रा करके अपने अकाउन्ट में ट्रांसफर करते हैं। उन लोगों को भी अगर वो ऐसा कर रहे हैं तो इस नियम को ध्यान से समझना होगा 29 फरवरी डेड लाइन है उसके बाद वो इस सेवा का लाभ नहीं ले सकेंगे की पेटियम पेमेंट्स बैंक में वह ट्रांसक्शन कर रहे है साथ ही
अगर आप Paytm का इस्तेमाल करते है जो आपका खाता किसी और बैंक से लिंक किया हुआ है उससे तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह सारे नियम Paytm Payments Bank के लिए है Paytm पेमेंट गेटवे के लिए नहीं है।तो आपका पैसा है खबरो को समझे और हमारे साथ मेरीखबर24 के साथ जुड़े रहिए।