SBI 24 जनवरी को बरेली के सुभाषनगर की ATM में 10 लाख रुपये भरे गए थे। दोपहर तीन बजे के आसपास मशीन में खामी आने से 100 के बजाय 500 की नोटे निकलने लगी। किसी ने अगर 800 रुपये निकालने चाहे तो उसे 100-100 के आठ नोट के स्थान पर उसको 500-500 के आठ नोट मशीन से मिलने लगे । जब के इसके खाते से सिर्फ 800 रुपये ही कटे थे। ऐसा होता देखकर कई वहां पर आ गए और लोग मशीन की ओर दौड़ पड़े।
जब यह बात पुरे इलाके में पता लगी तो सभी लोग लाइन में आ कर खड़े हो गए और सिर्फ एक ही एक दिन में 218 लोगों ने 3.88 लाख रुपए अतिरिक्त निकाल लिए। पांच दिन तक बैंक अधिकारी और इनके कैश लोड करने वाली कंपनी को रुपयों वापसी की जुगत करती रही।फिर भी इसमें उनको सफलता नहीं मिलने पर सोमवार को सुभाषनगर थाने में उन्हों ने शिकायती पत्र दिया।
सीएमएस इंफो सिस्टम लिमिटेड कंपनी सभी एटीएम में कैश लोड करती है। 24 जनवरी 2024 के रोज सुभाषनगर की SBI एटीएम में 10 लाख रुपये भरे गए। दोपहर तकरीबन तीन बजे मशीन में खामी आने से 100 के बजाय 500 के नोट निकलने लगे। ऐसा होता देखकर कई लोग मशीन की ओर दौड़ पड़े।
एक ईमानदार ग्राहक की सूचना पर पहुंची टीम
जब शाम को एक ग्राहक ने देखा के कई लोग लाइन में खड़े है तो वो हैरान हो गया यह क्या हो रहा है जब उसने आगे जाके पता किया तो उसको मालूम हुआ के 100 की जगह पर 500 के नोट निकाल रहे है और उसने ईमानदारी दिखाते हुए सीएमएस इंफो सिस्टम लिमिटेड कंपनी में उसकी जानकारी दी उनकी सूचना पर कंपनी के प्रबंधक ने टीम भेजी और कैश निकासी पर रोक लगा दी। सीएमएस इंफो सिस्टम लिमिटेड कंपनी के प्रबंधक धर्मपाल सिंह ने बताया कि प्रति ग्राहक औसतन दो हजार रुपये अतिरिक्त पहुंचे थे। सीसीटीवी फुटेज और बैंक खाता के ब्योरा के आधार पर जिन लोगों ने नहा से अतिरिक्त पेस निकाले है इन लोगों से संपर्क करने का प्रयास किया गया मगर, सफलता नहीं मिली। फिर सोमवार को सुभाषनगर थाने में उन्हों ने शिकायती पत्र दिया।